बगहा, अगस्त 20 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति में सरकार और प्रशासन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। पूर्व में जिन समितियों के द्वारा समय से सीएमआर चावल की आपूर्ति नहीं की गई थी। वैसे समितियों को लगातार सीसी लिमिट किया जाता रहा है। जिसके कारण समय से सीएमआर चावल की आपूर्ति नहीं हो रही है। दोष केवल सहकारिता पदाधिकारीयों पर मढ़ा जा रहा है। मिलों के सत्यापन में पारदर्शिता नहीं है। उक्त बातें बिहार राज्य प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीसीओ शशि कुमार सिंह ने कहीं।वे जिला सहकारिता कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों की अहम भूमिका होती है। उअगर सरकार हमारे साथ भेदभावपूर्ण रवैया रखती है तो आंदोलन...