रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- किच्छा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने सरकार पर 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' पखवाड़े में झूठे दावे करने का आरोप लगाया। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर बढ़ी है। किच्छा सीएचसी में 5 चिकित्सक पद लंबे समय से खाली हैं और रेडियोलॉजिस्ट का पद समाप्त हो गया है। एक्सरे टेक्नीशियन सिर्फ 3 दिन काम करते हैं। सीएचसी पर दो लाख से अधिक आबादी का दबाव होने पर यहां उपजिला चिकित्सालय बनाना चाहिए था। जनप्रतिनिधियों और सरकार की संवेदनहीनता के कारण किच्छा सीएचसी समेत शान्तिपुरी, हल्दी, पक्की खमरिया, नारायणपुर, बरा पीएचसी चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान सांसद और विधायक केवल दिखावा कर गरीब जनता का मज़ाक उ...