सिद्धार्थ, मई 13 -- सिद्धार्थनगर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को सीमा जागरण मंच सिद्धार्थनगर की जिला योजना बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय पर हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार और सेना का जो भी निर्णय होगा उसमें सीमा जागरण मंच उसके साथ खड़ा रहेगा। साथ ही अगली बैठक 15 जून को तय हुई। बैठक में नवीन दायित्व की भी घोषणा हुई। इसमें विपिन को जिला गोष्टी प्रमुख, आदर्श को संयोजक खंड बर्डपुर,आकाश को विश्वविद्यालय नेपाल सीमा संपर्क प्रमुख, सत्यम को युवा प्रमुख मेडिकल कॉलेज, कुशल को खंड युवा प्रमुख बर्डपुर, अरविंद को शक्ति केंद्र प्रमुख परसा,नीरज को सह संयोजक खंड बर्डपुर, राधेश्याम को शक्ति केंद्र प्रमुख बनाया गया। बैठक में संघ के गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, सीमा जागरण मंच के क्षेत्...