हजारीबाग, नवम्बर 12 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। झारखंड के रजत समारोह के अवसर पर झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार 18 नवंबर से शुरू होगा। इस अभियान कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारी गांव गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान मौके पर ही करेंगे। बरकट्ठा में भी 20 नवंबर से यह कार्यक्रम शुरू होगा जो 13 दिसंबर तक चलेगा। अंचलाधिकारी के मुताबिक प्रखंड की 17 पंचायत में एक दिवसीय विशेष शिविर लगाया जाएगा। अभियान की शुरुआत 20 नवंबर को बरकट्ठा उत्तरी पंचायत से होगी। जबकि समापन 13 दिसंबर को चेचकपी पंचायत में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में क्रमशः 21 को बरकट्ठा दक्षिणी, 22 को तूईयो, 25 को बेड़ोकला, 26 को कपका, 27 को सलैया, 28 को गयपहाड़ी, एक दिसंबर को झुरझुरी, दो को गंगपाचो, तीन को गैड़ा, पा...