रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उप प्रशासक शुभंकर गांगुली ने तैयारी की विस्तार से समीक्षा की और सभी विभागों को समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान को पारदर्शी और सुचारु तरीके से चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी संबंधित शाखाओं को निर्देश दिया कि शिविरों के संचालन, प्रचार-प्रसार, व्यवस्था और निष्पादन में किसी प्रकार की कमी न रहे। प्रत्येक वार्ड में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि नागरिक आसानी से शिविर तक पहुंच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...