जामताड़ा, नवम्बर 21 -- जामताड़ा। झारखंड सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से विभिन्न पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान चंद्रदीपा, दिघारी में स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। वहीं योजना का लाभ लेने को लेकर स्टॉल पर लाभुकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी निरंजन कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाहै। इस दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है साथ ही उन्हें आच्छादित भी किया जा रहा है। योजना का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। इस दौरान कई लाभुकों के बीच डेमो चेक कभी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...