दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका। दुमका शहर के रसिकपुर तालाब के निकट सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। अनेक लोगों ने अपने आधार कार्ड अपडेट करवाएं, परिवार पहचान पत्र की अशुद्धियों को ठीक करवाया। शिविर में पहुंचे लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं को सुना। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...