बगहा, सितम्बर 24 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। 2005 के पहले पश्चिम चंपारण मिनी चंबल के नाम से जाना जाता था। 2005 के बाद नीतीश सरकार के सत्ता में आते ही यहां सुशासन स्थापित हुई। उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार में दो धाराएं चल रही हैं। एक धारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है। दूसरी धारा तो दूसरी धारा लालू और राहुल गांधी की है। एक धारा विकास की बात करती है, तो दूसरी धारा परिवार की बात करती है। मां सीता के जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य मंदिर की आधारशिला नीतीश कुमार और एनडीए ने रखी है। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर में 30 मिनट रुके। सुबह 10.35 बजे वे वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पहुंचे। 10:55 बजे लव कुश पार्क पहुंचे। 11.08 बजे वे स्टॉल का निरीक्षण करने कंवेंशन सेंटर पहुंचे। यहां स...