मैनपुरी, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के औड़ेन्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान फेज के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा ने छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षित हो, स्वस्थ हो, सशक्त हो व सरकार की योजनाओं की जानकारी रखें। इस दौरान उन्होंने कन्या सुमंगल योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। सरकार की विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रमोद कुमार व अन्य प्रोफेसरगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...