दरभंगा, दिसम्बर 22 -- बिरौल। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। दिनभर धूप नहीं निकलने से ठंड अधिक बढ़ गई है। शाम ढलने से पूर्व ही सुपौल बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। इस कड़ाके की ठंड में दैनिक मजदूरों व रिक्शा-ठेला चला गुजर-बसर करने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहने एवं तेज सर्द हवाओं ने तापमान को और गिरा दिया। बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद अंचल व नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कहीं पर भी सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। इससे मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन वाले लोगों पर आफत आ गई है। ऐसे लोग चौक-चौराहों पर कचरा बीनकर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचाव कर रहे हैं। इधर, नगर पंचा...