मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चंदवारा स्थित एक सरकारी विद्यालय से मोटर पंप की चोरी कर ली गई। घटना 21 अप्रैल की देर रात की है। इस संबंध में विद्यालय के एचएम मुरारी कुमार ने नगर थाने में आवेदन दिया। जांच के बाद बुधवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें स्थानीय अज्ञात चोरों पर चोरी का शक जताया गया है। पुलिस उसकी पहचान में जुटी है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को स्कूल बंद कर दिया गया। सोमवार की सुबह स्कूल खोलने के बाद यह मामला सामने आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...