फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 26 -- कायमगंज । सूखा नगला गांव के प्राथमिक विद्यालय का हाल चौंकाने वाला है। यहां बारिश की वजह से पूरे विद्यालय में पानी ही पानी नजर आ रहा है । गांव के प्राथमिक विद्यालय का हाल बेहाल है। यहां जलभराव होने से शिक्षक और छात्रों के अभिभावक परेशान हैं क्योंकि बच्चों को पानी के बीच होकर गुजरने से त्वचा रोग हो सकते हैं। बारिश के पानी ने विद्यालयों की पोल खोल दी है। जलभराव से निपटने के लिए तमाम दावे किए गए, लेकिन विद्यालय परिसर और आसपास हुए जलभराव ने मुश्किलें खड़ी कर दीं। विगत दो तीन दिनों से हो रही बारिश मंगलवार को हुई बारिश से ग्राम सूखा नगला के प्राथमिक विद्यालय के के परिसर में चारों तरफ पानी नजर आया। लेखपाल, धर्मेन्द्र राजपूत उर्फ पंडित, आदेश राजपूत, राकेश राजपूत, मंजेश राजपूत, छोटेलाल राजपूत सहित छात्र-छात्राओं के अभिभ...