हल्द्वानी, जनवरी 31 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में बिजली बिल को लेकर एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। राजकीय प्राथमिक स्कूल देवलचौड़ को मिले बिजली बिल की राशि मात्र 15,296 रुपये थी, लेकिन विभाग ने 93,151 रुपये की रकम का बिल जमा कर दिया। शिक्षक इस मामले पर सोशल मीडिया में सवाल उठा रहे हैं।93 हजार रुपये कर लिए जमा जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़ को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से हाल ही में बिजली का बिल प्राप्त हुआ। इसमें बकाया राशि 15 हजार 296 रुपये बताई गई थी। वहीं बीआरसी की ओर से 93,151 रुपये का भुगतान कर दिया गया। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सिस्टम ही बीमार! एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से महिला की मौत यह भी पढ़ें- देहरादून के इन रास्तों पर जाने से बचें, आज जारी रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन शिक्षकों ने बताया कि ...