पलामू, फरवरी 4 -- पाटन। प्रखंड के दो दर्जन से अधिक सरकारी विद्यालयों में एक से आठ क्लास के बच्चों को मिड डे मील बंद है। बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने मिड डे मील बन्द होने की पुष्टि की है। शनिवार को सरकारी विद्यालय की औचक निरीक्षण में मध्य विद्यालय पांडेयपुरा, मध्य विद्यालय सतहें, मध्य विद्यालय बंजारी आदि में मिड डे मील बंद मिला है। पांडेयपुरा के हेडमास्टर सावित्री देवी ने बताई है कि 24 जनवरी से ही मिड डे मील चावल के खत्म होने कारण बंद कर दिया गया है। बीईईओ ने बताया है की सीआरपी से मिली सूचना के अनुसार चावल खत्म होने की कारण दो दर्जन से अधिक स्कूलों में मिड डे मील बन्द होने की कारण बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...