फरीदाबाद, मार्च 30 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के राजकीय विद्यालयों में एक अप्रैल मंगलवार को बोर्ड को छोड़कर अन्य कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के साथ ही प्रवेश उत्सव भी शुरू हो जाएगा, जोकि 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके साथ ही पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र हो जाएगा और कक्षाएं लगाना शुरू हो जाएंगी। राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें एसएमसी व बीआरसी और एबीआरसी के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कक्षा अध्यापक छात्रों की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों को सौपेंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रमुखों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं और छात्रों के उल्लेखनीय कार्याें से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड तैयार करके वि...