नोएडा, जून 21 -- नोएडा, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार सुबह सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम सहित अन्य अफसरों व कर्मचारियों ने योग किया। वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सूरजपुर स्थित पुलिसलाइन में भी पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने, मन को शांत रखने और सशक्त समाज बनाने के लिए योग करना बहुत जरुरी है। करीब तीन घंटे तक योग में एसीईओ सतीश पाल, वित्त नियंत्रक निजिलनगप्पा, ओएसडी क्रांति शेखर, अरविंद सिंह सिह समेत अन्य अफसर मौजूद थे। डीएम ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जिसे अपनाकर हम मानसिक, शारीरि...