हरदोई, अप्रैल 30 -- माधौगंज। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत यादगार के लिए लगाए जाने वाले शिलापट पत्थर सरकारी कार्यालय व आवास के स्थान पर बाहर डाल दिए गए। लापरवाही की हद तो तब हो गई, जब एक साल से नहीं लगाए गए पत्थर दीवार के सहारे रखे हैं। सोमवार को अचानक लोगों की नजर सरकारी पत्थरों पर पड़ गई। इसके बाद तस्वीर किसी ने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद मामला चर्चा में आ गया। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल फोटो को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लोकापर्ण के पत्थर मार्च 2024 के हैं जिन्हें अब तक लगाया नहीं गया। जिम्मेदारों ने गन्दगी के स्थान पर रखकर बड़ी लापरवाही की है। क्षेत्र के लोग ब्लॉक के जिम्मेदारों के कृत्य को लेकर आक्रोशित भी हैं।...