मधुबनी, फरवरी 12 -- झंझारपुर। झंझारपुर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी विभागों में 24 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है। बावजूद सभी की लाइन जारी है। वित्तीय वर्ष समाप्ति पर राजस्व वसूली के टारगेट को पूरा करने के लिए बिजली विभाग सभी सरकारी विभागों की भी बकाया सूची निकालकर नोटिस भेज रहा है। दूसरी तरफ 2 लाख 90 हजार आम उपभोक्ताओं में से 52 हजार उपभोक्ताओं का 89 करोड़ रुपया बकाया है। इन 52 हजार उपभोक्ताओं में सभी का 5000 से ज्यादा का विद्युत बिल बकाया है। सभी 5 हजार से ज्यादा बकाया रखने वाले लोगों को बिजली बिल जमा करने अथवा लाइन काट देने का नोटिस भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। किस विभाग के पास कितना है बकाया: आंगनबाड़ी एवं सामुदायिक भवन में 15 आईडी पर 6 लाख 5 हजार 149 , बीएसएनएल में 21 आईडी पर 9 लाख 42 हजार 655...