गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर। नियंत्रक महालेखा परीक्षक के स्थापना दिवस के मौके पर एमएमएमयूटी एवं कार्यालय महानिदेशक लेखा परीक्षा, पूर्वोत्तर रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में ऑडिट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को कार्यालय महानिदेशक लेखा परीक्षा के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सरकारी वित्त और व्यय के ऑडिट के माध्यम से पारदर्शिता, जवाबदेही, और सुशासन सुनिश्चित करने, सार्वजनिक प्रशासन में ऑडिट की भूमिका और महत्व को उजागर करना, तथा राष्ट्र निर्माण एवं वित्तीय अनुशासन में ऑडिट का महत्व आदि विषयों पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों को सुशासन और जवाबदेही में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और वक्ताओं से जवाबदेही एवं पारदर्शिता के विषय में सवा...