अलीगढ़, अगस्त 21 -- दवा का छिड़काव कर दिलाएं मच्छरों से निजात, पशुओं को रोगों से बचाने को कराया जाए टीकाकरण अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कृषि विभाग की कार्रवाई के बाद भी खाद को लेकर विक्रेताओं की मनमानी कम नहीं हो रही है। बुधवार को किसान दिवस के दौरान खाद की कालाबाजारी की शिकायत की गई। इसके अलावा किसानों ने मंडी में तोल, पानी व्यवस्था, आवारा पशु समेत अन्य शिकायतें की। क्वार्सी फार्म में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। नगला रसूलपुर से आए किसान रोहित कुमार ने शिकायत रखी कि जवां ब्लॉक में पानी और खाद की समस्या है। दुकानों पर खाद होने के बाद भी किसानों को नहीं दिया जाता या फिर अधिक रुपये वसूले जाते हैं। क्षेत्र में सरकारी नलकूप खराब रहता है। कृषक राम अवतार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू टिकैत ने ग्राम हारनपुर क...