बिजनौर, मई 6 -- शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा शौचालय बनाकर सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने संबंधी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मोहल्ला नायक सराय निवासी नूर अहमद, इस्माईल, अली अहमद, वसीम अहमद, लईक अहमद तथा अतीक अहमद सहित अनेक लोगों ने मोहल्ले के ही अकरम पुत्र मिद्दू द्वारा सरकारी सड़क पर अवैध रूप से शौचालय का निर्माण करके अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। नगर पालिका प्रशासन सहित अन्य आला अधिकारियों से अतिक्रमण हटवाकर सरकारी सड़क को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई थी। आयुक्त सहित अन्य आला अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को शाम मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विजय कुमार द्वारा अवैध निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने शिकायत कर्ताओं सहित अनेक लोगों से आवश्यक जानकारी हासिल की। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि पालिका द्वारा मलिन बस्ती मे...