विकासनगर, नवम्बर 5 -- त्यूणी, संवाददाता। ग्राम पंचायत मेंद्रथ व बागी के ग्रामीणों को पिछले दो माह से सरकारी राशन नहीं मिला है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बुधवार को पूर्ति निरीक्षक से मिलकर उनका सस्ता गल्ला विक्रेता बदलने की मांग की है। पत्र सौंपने वालों में कृपा राम, प्यारे लाल सेमवाल, रामलाल सेमवाल, नंद लाल सेमवाल, अभीदत्त, पंकज,राम लाल, श्याम लाल, सूरत राम आदि मौजूद थे। पूर्ति निरीक्षक ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...