दरभंगा, मई 17 -- बिरौल। प्रखंड क्षेत्र की देकुली- जगन्नाथपुर पंचायत में सरकारी भूमि पर विकास कार्य में बाधा डालने वाले ग्रामीण के विरुद्ध पंचायत सचिव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पंचायत सचिव रामबालक प्रसाद की ओर से थाने में दिये गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि पंचायत में ठोस कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के निर्माण के लिए अंचल से चिन्हित भूमि पर काम किया जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही अशोक पंडित ने बाधा डालते हुए मजदूरों को योजना स्थल पर से भगा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने उक्त भूमि पर अपना कब्जा जमाते हुए मवेशी बांधकर एवं कृषि यंत्र रखकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...