देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। साइबर पुलिस ने पीएम किसान योजना के नाम पर लोगों को फर्जी लिंक भेजकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सारवां थाना क्षेत्र के दोरही जंगल में कुछ लोग छिपकर साइबर ठगी कर रहे थे। साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ संदिग्ध लैपटॉप और मोबाइल के जरिए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। विशेष टीम का गठन कर दोरही जंगल में छापेमारी की गयी। वहां मौजूद कुछ युवक पुलिस को देख भागने लगे। जवानों ने दो संदिग्धों को खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और कुछ संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारवां थाना के बड़ा संगरा गांव निवासी पंकज कुमार दास और पथरोल थाना के गौनैया गांव निवासी ओमकार कुमार दास के रूप में हुई है। प्रारंभिक ...