मधेपुरा, मई 4 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज के लश्करी पंचायत भवन में जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीविका समूह की सदस्यों और गांव की अन्य महिलाओं ने अपना अनुभव साझा किया। संवाद कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका पोशाक योजना, बालिका साईिकल योजना, महिला उद्यमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मेधावृति योजना, सहित विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बताया कि सरकारी योजनाओं से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। स्वयं सहायता समूह, स्वरोजगार योजना, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी पहल से वे अब आत्मनर्भिर बन चुकी हैं। पहले घर तक सीमित रहने वाली महिलाएं अब सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।...