लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के निर्देशन में सरकारी योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खान एकेडमी में किया गया। कार्यक्रम का संचालन त्रिपाठी कॉलोनी युवा मंडल के सदस्यों द्वारा जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला ने युवाओं को मेरा युवा भारत पोर्टल की जानकारी देकर तथा सभी प्रतिभागियों को विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज कराकर किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मास्टर ट्रेनर जनार्दन बाबू मिश्र ने युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना और स्टार्टअप इंडिया के बारे में विस्तार से बताया और उनके लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एकेडमी के संचालक आरिफ ...