कौशाम्बी, फरवरी 27 -- कौशाम्बी ब्लॉक के बरई बंधवा गांव में गुरुवार को विकसित कौशाम्बी अभियान के अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लाभ उठाने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समूह योजनाओं में एक एकमुश्त समाधान योजना है। इसके तहत सरकार लोगों को एकमुश्त ऋण समाधान प्रदान कर रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना भी है। इसके तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। किसान उदय योजना, उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना, उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों, महिलाओं और अन्य कमजोर वर्गों को आर्थिक और स...