समस्तीपुर, मई 18 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री की प्रथम बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में समिति के नामित सदस्यों के अलावा लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, आपका शहर आपकी बात जैसे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत लागू करने के लिए समन्वित प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, कल्याण पदाधिकारी विक्रम कुमार, एसआइ अख्तर अंसारी, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष अमित कुमार जयसवाल समेत विभिन्न ...