हल्द्वानी, मई 18 -- भीमताल। नगर के बैंक्वेट हॉल में रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जोशी की अध्यक्षता में भीमताल मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद अधिकारी को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष कमल जोशी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की। वहीं सभी पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार करने को कहा। बैठक में गोपाल कृष्ण भट्ट, कमलेश सिंह रावत, दया कृष्णा, सीमा बोरा, प्रकाश शर्मा, रिंकी वर्मा, ललित सिंह, मीनाक्षी आर्या, दीपक पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...