भागलपुर, सितम्बर 24 -- नपं अकबरनगर की मुख्य पार्षद किरण देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक अभी तक विधवा, वृद्धा, दिव्यांग, श्रम कार्ड एवं राशन कार्ड योजना का लाभ लेने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद और पात्र परिवारों को दिलाने के लिए शीघ्र ही नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाकर कार्ड बनवाने की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं नपं अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने भी कहा कि पत्र के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को जनता की समस्याओं से अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...