बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- औरंगाबाद। क्षेत्र के लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना में बुधवार को महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा एक विशेष शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद महिला कल्याण विभाग की टीम ने छात्राओं को बाल विवाह और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ही प्रधानाचार्य ने छात्राओं को बाल विवाह की शपथ दिलाई। महिला कल्याण विभाग टीम के सदस्य गीताजंलि ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री कन्य सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। पिंकी भड़ाना ने बाल विवाह के दुष्परिणामों और उसके समाज पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस...