लखनऊ, नवम्बर 18 -- काकोरी, संवाददाता। सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से समाज को लाभ हो रहा है। समाज के लोगों को चाहिए कि आगे बढ़ कर योजनाओं का लाभ लें। समाज को एकजुट होकर काम करना चाहिए। एक दूसरे को नीचे गिराने का प्रयास न करें। मंगलवार को ये बातें कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने दुबग्गा के जेहटा में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में कही। जेहटा गांव रोड स्थित एक मैरिज लॉन में जिला लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा के बैनर तले आयोजित सामाजिक एकता चर्चा कार्यक्रम में पशु पालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि समाज को एकजुट रहना चाहिए। वह समाज को न्याय दिलाने के लिए हमेशा साथ है। वहीं, आईआईएम रोड स्थित अटल प्रेरणा स्थल के पास बने चौराहे का नाम अवंती बाई लोधी के नाम से है। इस चौराहे पर अवंती बाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिलाध्...