गिरडीह, जुलाई 23 -- देवरी। देवरी के भेलवाघाटी पंचायत सचिवालय भवन में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में पीडीएस दुकानदारों समेत विभिन्न सरकारी विभाग के कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रावधान के अनुरुप प्रतिमाह कार्डधारियों के बीच राशन वितरण करने समेत सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को मिलने की जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों को सरकारी विद्यालयों में नियमित पाठन कार्य, मध्याह्न भोजन एवं अन्य योजनाओं का सही ढंग से संचालन करने की बात कही। आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरण व बीएलओ को गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बाहरी लोगों का नाम हटाने तथा नए वोटरों का नाम जोड़ने पर चर्चा हुई। मौके पर वार्ड सदस्य किशोर राम, प्रधानाध्यापक गणेश खन्ना, रामेश्वर राम, लालमणि साव, सूरज वर्मा, सुधीर शाह, कुलदेव यादव, विष्णु द...