बोकारो, नवम्बर 22 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड में नर्रा पंचायत से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारंभ हुआ। झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बेबी देवी, प्रमुख चांदनी परवीन, मुखिया निरंजन प्रसाद महतो, झामुमो नेता अखिलेश महतो ऊर्फ राजू व बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने संयुक्त रूप से उद्घाटन पंचायत सचिवालय में किया। बेबी देवी ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। ग्रामीणों के लिए यह आयोजन पंचायतों में किया जा रहा है इसलिए सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। नर्रा के शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आवेदन जमा किए। यहां पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 160, हरा राशन कार्ड के लिए 35, जाति, आय व आवासीय के लिए 35 आवेदन प्राप्त किए गए। नोडल अधिकारी डीपी...