रांची, जुलाई 29 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो सरकार की ओर से विभिन्न घटनाओं में दिए जा रहे मुआवजे को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने सवाल उठाया है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ में आफताब अंसारी की मौत के बाद उसके परिजनों को तीन लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया है। मरांडी ने कहा कि जिस घटना को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मॉब लिंचिंग बतायी, उसी मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण पानी में डूबना पाया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है तो फिर 'लिंचिंग का हवाला देकर मुआवजे की घोषणा क्यों की गई? इसी क्रम में बाबूलाल ने देवघर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई सड़क दुर्घटना की ओर भी ध्यान दिलाया, जिसमें दो कांवरियों की मौत क...