रुडकी, मार्च 11 -- लंढौरा में सड़क किनारे से मिट्टी उठा कर निजी जमीन में भरने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत ईओ का कहना है कि निजी भूमि पर डाली गई मिट्टी उठवा कर सरकारी भूमि पर डाली जाएगी।क्षेत्र निवासी लोगों ने ईओ से शिकायत की है कि लंढौरा नगर पंचायत की ओर से रुड़की लक्सर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। ऐसे में, ठेकेदार जेसीबी मशीन से मिट्टी उठवाकर निजी भूमि पर भराव कर रहा है। लोगों का कहना है कि कई दिन से ठेकेदार मिट्टी को डंपर में भरवा कर निजी भूमि पर डलवा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...