रुडकी, अक्टूबर 1 -- तहसील प्रशासन की टीम ने बुधवार को झबरेड़ी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी मार्ग की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। लंबे समय से ग्रामीणों ने इस भूमि पर कब्जा कर रखा था और खेत की तरह उपयोग करते हुए फसल बो दी थी। इससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सूचना पर पहुंची टीम ने मौके पर जाकर फसल को हटवाया और जमीन को खाली कराया। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया और टीम से नोकझोंक भी हुई। टीम ने स्पष्ट किया कि सरकारी मार्ग और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। कानूनगो सुशील कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी ...