प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- लालगंज। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों की एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने सुनवाई की। 162 शिकायतों में पांच शिकायत का मौके पर निस्तारण किया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। समाधान दिवस की सुनवाई के बाद एसडीएम ने लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इसमें शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने और अतिक्रमण हटवानें के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...