रुडकी, जून 1 -- अब्दीपुर गांव निवासी रवींद्र ने लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान को रविवार को फोन कर बताया कि ग्राम सभा और सोलानी नदी की भूमि में खड़े पापूलर प्रजाति के लगभग छह लाख रुपये की कीमत के करीब 250 से ज्यादा पेड़ों को कुछ लोगों ने अवैध रूप से काट दिया है। इसके बाद रविन्द्र और ग्राम प्रधान कृष्णपाल के साथ हल्का लेखपाल मोनिका मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी गोवर्धनपुर वन चौकी प्रभारी पंकज शर्मा को दी। हल्का लेखपाल और वन विभाग की टीम ने मामले की जांच की। वन चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि जहां से पेड़ काटे गए हैं वह वन विभाग की भूमि नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...