बागेश्वर, नवम्बर 28 -- सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जल्द ही अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक में भावी कार्यक्रम को लेकर मंथन किया। इसका असर भी जल्द दिखेगा। तहसील सभागार में शुक्रवार को राजकीय भूमि में अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार कपकोट निशा रानी ने बैठक ली। लोनिवि के सहायक अभियंता सूरज चौबे, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता नवनीत रावत के अलावा अमीन, पटवारी विभिन्न विभाग के अवर अभियंता, कानूनगो रजिस्टर, पुलिस विभाग के इंचार्ज, एवं फॉरेस्ट के रेंजर उपस्तिथि रहे। तहसीलदार ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी स्तर का सहन नहीं होगा। पहले स्तर पर अतिक्रमण चिह्नित होगा। उसके बाद नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद यदि अतिक्रमणकर्ता ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा। इ...