सहारनपुर, जुलाई 26 -- तहसील प्रशासन व पुलिस टीम ने डीएम के निर्देश पर गांव ख़ोसपुरा स्थित करीब पांच बीघा सरकारी भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कराकर अवैध कब्जा हटवाया है। शुक्रवार को तहसीलदार प्रियंक सिंह ने बताया कि बीते पांच जुलाई को गांव शेख़पुरा उर्फ ख़ोसपुरा निवासी विजय कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर सरकारी भूमि मरघट व हड़वारे से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। डीएम मनीष बंसल ने भी उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ख़सरा संख़्या 116, रकबा 0.410 हड़वारे व मरघट, ख़सरा संख़्या 117, रकबा 0.2770 कुल करीब पांच बीघा भूमि पर ख़ड़ी गन्ने व धान की फसल को नष्ट कराकर अवैध कब्जा हटवाया गया। तहसीलदार ने बताया कि अवैध कब्जे हटवाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान तह...