रुद्रपुर, मई 26 -- खटीमा। वर्ग 5 खंती एवं सरकारी भूमि में बसे लोगों को राहत देने की मांग की गई है। सोमवार को क्षेत्र के पीड़ित लोगों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में लोगों ने कहा कि खटीमा में वर्ग 5 और सरकारी भूमि पर बसे व्यक्तियों को भूमि खाली किए जाने के लिए पंद्रह दिन के नोटिस दिए गए हैं। इससे आदिवासियों सहित अन्य वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। पीड़ित लोगों ने कहा कि उनके पास जमीन के वैध कागज नहीं हैं। सरकार उनकी ओर से हाइकोर्ट में पैरवी कर उन्हें बचाए जाने के लिए उचित कार्रवाई करे। ज्ञापन देने वालों में रामनाथ, सुनील राणा, नीतू, मनोहर सिंह, प्रशासक सुजिया शोभन सिंह, भागीरथी राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...