रुडकी, मार्च 17 -- ग्राम समाज की भूमि पर किए जा रहे निर्माण को प्रशासन की टीम में सोमवार को रुकवा दिया। इसके साथ ही भविष्य में निर्माण नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी। अकबरपुर कालसो के ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने की उपजिलाधिकारी से की थी। सोमवार दोपहर बाद नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम अकबरपुर कालसो गांव पहुंची। ग्राम समाज की भूमि की पैमाइश करते हुए निर्माण को बंद कराया। साथ ही उन्होंने निर्माणकर्ता को अग्रिम आदेशों तक निर्माण न किए जाने चेतावनी भी दी। भगवानपुर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम समाज की पैमाइश कराकर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे निर्माण को अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...