श्रावस्ती, मई 2 -- श्रावस्ती। इकौना नगर के ग्राम अली नगर, कटरा व भगवानपुर बनकट में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित तीन और मदरसों में शुक्रवार को ताला लगा दिया गया। नायब तहसीलदार इकौना प्रांजल त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी इकौना ने तीनों मदरसों की जांच की। जांच में अलीनगर में मदरसा इस्लामिया चिश्तिया गरीब नवाज व भगवानपुर बनकट में मदरसा रिजिविया अहले सुन्नत गुलशन तैयबा का संचालन नवीन परती की भूमि पर पाया गया। इसी तरह कटरा में सोनिया फैजल इस्लाम मदरसा का संचालन पुरानी परती की भूमि पर मिला, जिन्हें सील कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...