श्रावस्ती, जून 22 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। जिले में अवैध मदरसों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात रही। जमुननहा तहसील क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट में गाटा संख्या 2430 राजस्व अभिलेख में खाद गड्ढे की भूमि के रूप में दर्ज है। इस जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया गया और उस पर जामिया रिजविया शमशुल उलूम के नाम से मदरसा का संचालन किया जा रहा था। अभियान के तहत मदरसे की जांच की गई थी तो मदरसा खाद गड्ढे की भूमि पर बना पाया गया। जिसकी लिखापढ़ी कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई थी। रविवार को नायब तहसीलदार जमुनहा विजय कुमार गुप्ता, कानूनगो रामधीरज तिवारी व हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष सौरभ सि...