श्रावस्ती, मई 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सरकारी भूमि पर बने एक पक्के मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के लिए की गई। अवैध कब्जेदार को पहले नोटिस देकर अवैध कब्जा खुद हटाने का मौका दिया गया था लेकिन उसकी ओर से जमीन खाली नहीं किया गया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के राजस्व गांव मछरिहवा स्थित ईंट भट्ठे के पास सरकारी चकरोड की भूमि स्थित है। जिस पर मछरिहवा निवासी समीउल्ला पुत्र जुमई ने अवैध कब्जा कर पक्का मकान बना रखा था। राजस्व विभाग की ओर से मौके पर भूमि पैमाइश की गई जिसमें मकान का कुछ हिस्सा सरकारी चकरोड की जमीन पर बना पाया गया। नौ मई को राजस्व विभाग की ओर से समीउल्ला को नोटिस देकर सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन समीउल्ला ने अवैध निर्माण नहीं हटाया। ...