श्रावस्ती, जून 19 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। अवैध मदरसों पर एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंच सरकारी जमीनों पर बने दो अवैध मदरसों को बुलडोजर लगाकर ढहा दिया। नोटिस देकर संचालकों को अवैध मदरसा हटाने का निर्देश दिया गया था। जिले में बिना मान्यता व सरकारी जमीनों पर संचालित अवैध मदरसों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन की ओर से गुरुवार को दो और अवैध मदरसों को जमींदोज कर दिया गया। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेगमपुर के मजरा बघमरी में गाटा संख्या 884 जो राजस्व अभिलेख में खाद गड्ढा के रूप में दर्ज है। इस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराकर मदरसा अशरफिया इसराइल उमूल का संचालन किया जा रहा था। इसी तरह इसी ग्राम पंचायत के हसनपुर में गाटा संख्या 73 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान की...