रुद्रपुर, मई 3 -- किच्छा, संवाददाता। प्रशासन की टीम ने शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे रुद्रपुर तहसील के ग्राम कुरैया में सरकारी भूमि पर बने अलजामियातुल हुसैनिया मदरसे को जेसीबी और पोकलेन मशीनों से ध्वस्त कर दिया। शांति व्यवस्था के लिए दो एसडीएम, चार सीओ की अगुवाई में जिलेभर का फोर्स तैनात रहा। टीम ने मदरसे का मलबा साफ करा भूमि को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करा दिया। प्रशासन की लगभग चार घंटे चली कार्रवाई में किसी तरह का विरोध नहीं हो सका। ग्राम कुरैया में दरऊ रोड पर 0.2410 हेक्टेयर भूमि पर अलजामियातुल हुसैनिया मदरसा स्थित था। यह भूमि बंजर में दर्ज है। राजस्व विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए मदरसा प्रबंधन को नोटिस दिया था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी और पोकलेन मशीन से मदरसे के चार कम...