बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। नानपारा तहसील के खैरहनिया गांव में पांच लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जे कर लिए। इसकी भनक लगने पर लेखपाल ने मौके पर पड़ताल कर थाने में पांच को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। रूपईडीहा थाने के खैरहनिया गांव में सरकारी भूमि पर गांव के ही राम गोपाल, सदावृक्ष, संतोष, संदीप, मनोज ने अतिक्रमण कर भूमि पर जबरन कब्जे कर लिए। राजस्व लेखपाल पुष्कर तिवारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। एसएचओ रमेश कुमार सिंह रावत ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर तहकीकात शुरू कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...