हापुड़, जून 7 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम धर्मपुर 18 बिस्वा में एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर करीब 15 फुट ऊंची दीवार बना ली। लेखपाल द्वारा आरोपी से कई बार दीवार न बनाने और सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। अब लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। धौलाना तहसील में तैनात लेखपाल विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि वह ग्राम धर्मपुर 15 बिस्वा परगना-हापुड तहसील-धौलाना के राजस्व अभिलेख खतौनी खाता 296 खसरा संख्या 165 ख रक्बा 0.013 है0 भूमि बंजर के नाम दर्ज है। जो खतौनी श्रेणी 5 (3) डः की ग्राम समाज की भूमि है। 22 मई को उसने स्थलीय निरीक्षण किया गया । जिस पर पता चला कि धर्मपुर 15 बिस्वा निवासी दिनेश कुमार द्वारा एक दीवार का निर्माण आरम्भ किया...